LagatarDesk : दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार मस्क ने इन्वेसटर्स को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह है. मस्क ने ट्वीट कर बताया कि निवेशकों को कह मार्केट में पैसे लगाने चाहिए और कब नहीं लगाने चाहिए. इतना ही नहीं मस्क ने निवेशकों को क्वालिटी स्टॉक चुनने का तरीका भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि किन बातों के बाद निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है.
Since I’ve been asked a lot:
Buy stock in several companies that make products & services that *you* believe in.
Only sell if you think their products & services are trending worse. Don’t panic when the market does.
This will serve you well in the long-term.
— Elon Musk (@elonmusk) May 1, 2022
जिस प्रॉडक्ट और सर्विस पर हो यकीन उसके स्टॉक को खरीदें
मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि कई लोग उनसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने और अच्छी कमाई के टिप्स मांग रहे थे. जिसके बाद उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है. मस्क ने लिखा कि वैसी कंपनियों के स्टॉक खरीदें जो ऐसे प्रॉडक्ट और सर्विस देती हों, जिनके ऊपर आपको यकीन है. उस स्टॉक को तभी बेचें, जब आपको लगे कि उस कंपनी का प्रॉडक्ट या सर्विस खराब हो रही है. वहीं जब मार्केट गिरने लगे तो घबराएं नहीं. यह आपको लॉन्ग टर्म में प्रॉफिट देगा.
My first stock story is in my book. 1969: Won R100 from a beauty competition. A stockbroker friend told me to put it into the stock market. Dropped to R10. 1971: So disappointed I put it into Elon’s name. 1989: Found it. It was $2000 and paid for @elonmusk to move to Canada😍 https://t.co/6IoAPUphRf
— Maye Musk (@mayemusk) May 1, 2022
माए मस्क ने कहा एलन के कहने पर रिस्क लेकर खरीदे थे शेयर
एलन मस्क के इस ट्वीट पर लोगों का काफी रिएक्शन आया. उनकी मां माए मस्क ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा कि एलन, जब तुम साउथ अफ्रीका में सिर्फ 14 साल के थे तो तुम्हें एक कंपनी पर भरोसा था. तुमने मुझसे उस कंपनी के शेयर खरीदने को कहा था. मेरे एक स्टॉक ब्रोकर दोस्त ने कहा कि ये ठीक नहीं है. इस वजह से मैंने 1000 डॉलर के शेयर खरीदे थे. मैं उस समय इतना ही रिस्क उठा सकती थी. माए मस्क ने आगे लिखा कि जल्दी ही उस कंपनी के शेयर की कीमत 3000 डॉलर हो गये. मेरा दोस्त पैनिक करने लगा और मुझसे बोलने लगा कि मैं शेयर बेच दूं. मैंने उसकी बात मानी और शेयर बेच दिये. तुम इससे खुश नहीं थे. उस कंपनी के शेयर बेचने के बाद भी उसके दाम बढ़ते रहे.
इसे भी पढ़े : घर में चूल्हा जलाना हुआ आफत, एक साल में रसोई गैस 140.5 रुपये हुआ महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1213.5 रुपये बढ़े
ट्विटर खरीदने के लिए मस्क ने बेचे टेस्ला के 96 लाख शेयर
मालूम हो कि मस्क का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए अपने कुछ स्टॉक्स को बेचा है. अमेरिका बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गयी जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने टेस्ला के 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं. उन्होंने 822.68 डॉलर से 999.13 डॉलर के रेंज में कंपनी के 96 लाख शेयर बेचे. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि अब टेस्ला के और शेयर बेचने की उनकी कोई योजना नहीं है.
इसे भी पढ़े : रांची के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में होगा शादी का निबंधन, एक कार्यालय पर निर्भरता खत्म
Leave a Reply