Search

जमशेदपुर: पड़ोस में कर रहा था मजदूरी, मौका पाकर नाबालिग को ले भागा, गिरफ्तार

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. मामले में आरोपी समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रॉकी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है जबकि नाबालिग लड़की का अस्पताल में मेडिकल कराने के साथ ही कोर्ट में 164 का बयान भी कराया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vhp-entered-the-school-and-beat-up-the-teacher-who-had-unnatural-sex-with-the-student-handed-over-to-the-police-station/">जमशेदपुर

: छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले टीचर को विहिप ने स्कूल में घुसकर पीटा, थाना को सौंपा

तीन माह से कर रहा था पड़ोस में मजदूरी

आरोपी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पिछले तीन माह से पड़ोस में ही मजदूरी करने का काम कर रहा था. इस बीच ही उसने नाबालिग से जान-पहचान बढ़ायी और मौका पाकर 28 अप्रैल को लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मामला जैसे ही सामने आया कि पुलिस ने गालुडीह के जोड़सा में छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-two-robbers-arrested-with-arms-and-bike/">देवघर

: दो लुटेरे हथियार व बाइक समेत गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp