Search

रांची के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में होगा शादी का निबंधन, एक कार्यालय पर निर्भरता खत्म

Ranchi : अब रांची के लोगों को कोर्ट मैरेज के लिए सिर्फ़ एक ही रजिस्ट्री ऑफ़िस पर निर्भर नहीं रहना होगा. क्योंकि राजधानी रांची से सभी निबंधन कार्यालयों में अब शादी विवाह का निबंधन होगा. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू कर दी गई है. रांची के कचहरी, हिनू और कांके स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में अब शादी का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा शुरू हो गई है. जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है. इसे भी पढ़ें - घर">https://lagatar.in/burning-the-stove-in-the-house-became-a-disaster-lpg-cylinder-became-costlier-by-rs-141-in-a-year-the-price-of-commercial-cylinder-increased-by-rs-1214/">घर

में चूल्हा जलाना हुआ आफत, एक साल में रसोई गैस 140.5 रुपये हुआ महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1213.5 रुपये बढ़े

कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में ही शादी का निबंधन की सुविधा थी

हालांकि शादी का निबंधन करवाने वाले वकीलों को इस नई व्यवस्था से थोड़ी परेशानी हो सकती है. क्योंकि अब उन्हें अलग-अलग जगहों पर स्थित कार्यालयों में अपने क्लाइंट के साथ जा कर मैरिज रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया का निष्पादन करना होगा. पहले सिर्फ रांची के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में ही शादी का निबंधन की सुविधा थी. जिससे वकीलों कोर्ट के साथ-साथ समय निकाल कर इस तरह के मिस्लीनियस कार्य भी कर लेते थे. लेकिन अब उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसे भी पढ़ें - चुनावी">https://lagatar.in/election-strategist-prashant-kishor-will-form-his-own-party-signed-by-tweet-will-start-from-bihar/">चुनावी

रणनीतिकार प्रशांत किशोर बनाएंगे अपनी पार्टी! ट्वीट कर दिया संकेत, बिहार से होगी शुरूआत

रजिस्ट्री कार्यालय में मैरेज रजिस्ट्री का कार्य संपन्न किया जायेगा

हिनू के ग्रामीण निबंधन कार्यालय में रांची के ग्रामीण इलाकों के लोगों का शादी का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, हिनू स्थित अर्बन कार्यालय में उस क्षेत्र के लोगों से जुड़े रजिस्टर्ड मैरेज का कार्य निष्पादित किया जायेगा. जिस क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री उक्त कार्यालय में होती है. मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में कांके क्षेत्र के लोगों के मैरेज रजिस्ट्री का कार्य संपन्न किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - पर्याप्त">https://lagatar.in/people-facing-power-problem-even-after-having-enough-coal-government-selling-power-to-other-states-bjp/">पर्याप्त

कोयला होने के बाद भी बिजली समस्या से जूझ रहे लोग, दूसरे राज्यों को बिजली बेच रही सरकार : भाजपा [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp