Dhanbad : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में 15+ के दिव्यांग बच्चों के लिए कोविड- 19 के वैक्सीन लगवाने हेतु स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष राजीव गोयल ने मीडिया को बताया कि दिव्यांग बच्चों को वैक्सीन दिया जा रहा है, जिसमें 35 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा अन्य बच्चों को कॉल कर बुलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. बच्चों को कोवैक्सीन की खुराक दी जा रही है. बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 15 -18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : निरसा : ट्रक पलटने के बाद लोगों ने लूट ली प्रतिबंधित मांगुर मछली
[wpse_comments_template]