Dumka : एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल 10 लाख का ईनामी नक्सली सुधीर किस्कू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुधीर की गिरफ्तारी गिरिडीह से गिरफ्तार हुए नक्सली प्रशांत मांझी के निशानदेही पर हुई है. गिरफ्तार हुए दोनों नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस ने गिरिडीह से एके-47 और कारबाइन की बरामद किया है. हालांकि दोनों हार्डकोर नक्सलियों के गिरफ्तारी की पुलिस के द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : जिले में सक्रिय हुआ मोबाइल टावर से बैटरी चोर गिरोह
गिरफ्तार हुए नक्सली के निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारी
गिरफ्तार हुए दोनों हार्डकोर नक्सलियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस ने दुमका जिले के काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा से कई हथियार बरामद किया है. इसके अलावा डेटोनेटर और गोलियां भी पुलिस को मिली है. शिकारीपाड़ा के बांस पहाड़ी एवं धर्मपुर से भी चार माओवादी कैडर एवं समर्थकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –पाकुड़: वन क्षेत्र पदाधिकारी ने अवैध पत्थर उत्तखनन का मामला उजागर किया, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नक्सलियों ने ग्रामीणों को भड़काकर सीआरपीएफ पिकेट पर हमला करवाया था
25 लाख रुपये के इनामी नक्सली अजय महतो के गांव पांडेयडीह में सीआरपीएफ पिकेट का निर्माण किया जा रहा है. पिकेट के निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं. बीते 23 दिसंबर को नक्सलियों ने ग्रामीणों को भड़काकर सीआरपीएफ पिकेट पर हमला करवाया था. पिकेट के विरोध में नक्सली आंदोलन चला रहे है. इसका समर्थन करने के लिए काफी नक्सली गिरिडीह के पीरटांड के आसपास सक्रिय हैं. इसी सिलसिले में 10 लाख का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी भी आया था. इसकी सूचना मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रशांत मांझी को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें –देवघरः एसपी ने 7 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें सूची