Simdega : शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड में पीएलएफआई के नाम पर पोस्टर बाजी की गयी है. चिपकाये गये पोस्टर में लिखा गया है कि पुलिस प्रशासन होश में आओं. मुठभेड के नाम पर फर्जी एनकाउंटर करना बंद करें. बिचौलिया और ठेकेदार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. संगठन फौजी कार्रवाई करेगी. पोस्टरबाजी एरिया कमांडर आकाश टाइगर के नाम की गई है. पोस्टर बाजी की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर पोस्टर को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें –दुमका : एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल 10 लाख ईनामी नक्सली सुधीर किस्कू गिरफ्तार, एक एके-47 बरामद
पिछले एक सप्ताह के दौरान पीएलएफआई के मारे गये है तीन उग्रवादी
पिछले एक सप्ताह के दौरान पीएलएफआई संगठन के तीन उग्रवादी को पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया है. पहला मुठभेड 19 दिसंबर को चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक पीएलएफआई उग्रवादी मारा गया. 21 दिसंबर को झारखंड पुलिस ने खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादी जीदन गुड़िया को मार गिराया था. जीदन गुड़िया 15 लाख का इनामी उग्रवादी था और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान रखता था. इसके एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रांची पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर पुनई उरांव को मुठभेड में मार गिराया.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : जिले में सक्रिय हुआ मोबाइल टावर से बैटरी चोर गिरोह
इस वर्ष पीएलएफआई के सात उग्रवादी मारे गये है
हाल के कुछ महीनों में झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. इस वर्ष पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सात उग्रवादियों को मार गिराया है. जिदन गुड़िया के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पीएलएफआई संगठन को बड़ा झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें –पाकुड़: वन क्षेत्र पदाधिकारी ने अवैध पत्थर उत्तखनन का मामला उजागर किया, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज