Dumka : कांग्रेस कार्यकर्ता पुष्पा हिम्मतसिंग की हत्या का मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. मुख्य आरोपी रॉकी हिम्मतसिंग ने रविवार को कोलकाता के सिटी लेक थाना में सरेंडर किया है. गौरतलब है रॉकी पर शनिवार को बक्सा दुकान संचालित करने वाली महिला पुष्पा को सरेआम गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ेंःDumka : महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सीएम ने लिया संज्ञान, आरोपी को जल्द गिरफ्तारी का दिया आदेश
सीएम ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया था निर्देश
दुमका बाजार में गोली मारकर महिला की हत्या के मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया था. मुख्यमंत्री ने दुमका के डीसी को मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और इसकी सूचना सीएमओ ऑफिस को देने का निर्देश दिया था. बता दें कि मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि दुमका में बक्सा दुकान चलाने वाली महिला पुष्पा को अपराधियों ने गोली मार दी थी. घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
महिला को गोली मारकर फरार हो गया था आरोपी
पुष्पा के पति ने बताया कि रॉकी अक्सर गोली मारने की धमकी देता था. इसकी जानकारी उन्होंने थाना को भी दी थी. इसी बीच शनिवार को रॉकी पिस्टल लेकर आया और पुष्पा के सिर में गोली मार भाग निकला.