Ranchi : मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डायाफ्रामेटिक हर्निया को लेकर विशेष पहल कर रहा है. अस्पताल में इसके लिए विशेष इलाज की सुविधा है. यहां से इलाज करवा कर कई मरीज पूरी तरह से फिट हैं और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उक्त बातें मेदांता के लेप्रोस्कोपी और गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अविनाश कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

आंत का छाती में चला जाना कहलाता है डायफ्रामेटिक हर्निया
डायाफ्रामेटिक हर्निया के बारे में डॉ. अविनाश कुमार झा ने बताया कि डायफ्राम एक मेंब्रेन जैसा स्ट्रक्चर चेस्ट और पेट के बीच में होता है. इसका मुख्य काम सांस लेने में मदद करना होता है. इसमें जन्मजात या किसी चोट के कारण हर्निया या गैप बन जाता है. ऐसा होने पर पेट का जो ऑर्गन है, वह डायाफ्रामेटिक हर्निया के अंदर चला जाता है. आंत अगर छाती में चली जाए तो इसे डायाफ्रामेटिक हर्निया कहते हैं.
इसे भी पढ़ें : कुजू में तेज रफ्तार डंपर ने तीन को कुचला, दो की मौत
बोकारो के मरीज का ऑपरेशन कर बचाई जान
मेदांता रांची के लेप्रोस्कोपी और गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अविनाश ने एक केस की जानकारी दी. कहा कि बोकारो के एक चालीस साल का मरीज जो डायाफ्रामेटिक हर्निया की बीमारी से पीड़ित था. उसका मेदांता में सफल उपचार किया गया. उस मरीज को सीने में चोट लगी थी. वह साइकिल से गिर गया था. उसने जहां अपना इलाज कराया था, वहां उसके सीने में चेस्ट ट्यूब डाला गया था. जिसके बाद वह सामान्य हो गया था. दो-तीन साल बाद उस मरीज के पेट और सीने में दर्द हुआ. उन्होंने किसी दूसरी जगह अपना इलाज कराया तो फिर चेस्ट ट्यूब डाला गया, लेकिन उसमें स्टूल आने लगा. उसके बाद वह मरीज मेदांता में आया. यहां उसका ऑपरेशन किया गया. मरीज की बड़ी आंत का बहुत सारा हिस्सा सीने में चला गया था. डॉक्टरी परामर्श के बाद यह अंदाजा लगा कि जब इस मरीज को चोट लगी होगी तो उसमें डायग्राम की इंजरी हुई होगी. वह डायाफ्रामेटिक हर्निया बन गया होगा और सब कुछ उसके अंदर चला गया होगा. मरीज के पूरे सीने में करीब डेढ़ लीटर स्टूल का फ्लूइड भरा हुआ था. मेदांता रांची में उसका ऑपरेशन हुआ आज मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है.
मेदांता में किफायती दर पर इलाज की सुविधा
मेदांता के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने कहा कि मेदांता में हर्निया के इलाज की सारी सुविधाएं मौजूद है. किफायती दर पर बेहतरीन स्वास्थ्थ्य सेवाएं दी जाती हैं. मेदांता रांची में डायाफ्रामेटिक हर्निया के इलाज के लिए विशेष तौर पर एक्सपर्ट डॉक्टर एवं अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध है. मौके पर मेदांता रांची के मार्केटिंग हेड कुमार यशवंत के अलावा कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त


