Washington : 2019 में भारत द्वारा की गयी बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान, हिंदुस्तान पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा था. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने यह दावा कर सनसनी फैला दी है. माइक पॉम्पियो ने अपनी किताब Never Give an Inch: Fighting for the America I Love में यह जानकारी दी है. माइक पॉम्पियो के अनुसार परमाणु हमले से संबंधित जानकारी उन्हें भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी थी.

इसे भी पढ़ें : जेएनयू में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव, कई घंटे बिजली गुल
दुनिया इस बारे में ठीक से नहीं जानती
पॉम्पियो ने कहा है कि साल 2019 में 27-28 फरवरी को जब यह घटना हुई तो वह वियतनाम के हनोई में थे. इसके बाद उनकी टीम ने दिल्ली और इस्लामबाद से बात की. पॉम्पियो की किताब कहती है कि यह नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई परमाणु विस्फोट में कितने करीब आ गई थी. सच तो यह है, मुझे भी इसका ठीक-ठीक जवाब नहीं पता है.
पॉम्पियो की किताब में बालाकोट के बारे में लिखा जिक्र
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने लिखा है कि पाकिस्तान की कमजोर आतंकवाद विरोधी नीतियों के कारण 40 भारतीय सैनिक शहीद हुए. इसके जवाब में भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की. बाद में पाकिस्तान ने हवाई लड़ाई में एक विमान को मार गिराया और भारतीय पायलट को बंदी बना लिया.
माइक पॉम्पियो ने जनरल कमर जावेद बाजवा से बात की
पॉम्पियो के अनुसार उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया कि पाकिस्तान ने परमाणु हमले की तैयारी शुरू कर दी थी. सुषमा स्वराज ने बताया कि भारत भी इसे लेकर तैयारी कर रहा है. पॉम्पियो ने किताब में लिखा, मुझे सुषमा स्वराज को फिलहाल कुछ नहीं करने और पूरा विवाद सुलझाने के लिए अमेरिका को थोड़ा समय देने के लिए समझाने में बेहद मेहनत करनी पड़ी थी.
पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा है कि इसके बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ उन्होंने बात की और इसके बारे में पूछा. हालांकि बाजवा ने इससे इनकार किया. माइक पॉम्पियो के इस दावे को लेकर विदेश मंत्रालय की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

पुलवामा हमला फरवरी-2019 में हुआ था
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था.

