Search

चांडिल : सहाय योजना के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Chandil (Dilip Kumar) : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा आयोजित सहाय योजना के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय बालिकाओं के लिए फुटबॉल, बालक-बालिकाओं के लिए वॉलीबॉल, खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में चांडिल प्रखंड के सभी पंचायत की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फुटबॉल मैच में चौका पंचायत की टीम विजेता रही. वहीं रूदिया पंचायत की टीम उपविजेता बनी. वॉलीबॉल में रूदिया पंचायत की टीम विजेता एवं रूचाप पंचायत की टीम उपविजेता रही. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-third-foundation-day-of-sri-sri-108-kangali-baba-was-celebrated-with-pomp/">आदित्यपुर

: श्रीश्री 108 कंगाली बाबा का तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

आज होगा समापन

बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ और लंबी कुद का आयोजन होगा. कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम में चल रहे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. 14 से 19 साल के बालक -बालिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में बुधवार को पुरस्कार वितरण किया जाएगा. समापन समारोह में क्षेत्र के विधायक के अलावा जिला खेल संघ के कई पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kush-karwa-of-gamhariya-echoed-in-11-countries-including-germany-france-new-zealand/">आदित्यपुर

: जर्मनी, फ्रांस, न्यूजीलैंड समेत 11 देशों में गूंजी गम्हरिया के कुश कारवा की तान
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp