Lalmatia/Godda : ठेकेदार के द्वारा किए गए कार्यों के बदले भुगतान नहीं करने पर कोर्ट के आदेश पर ललमटिया कोलियरी के एरिया ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. मामला देवघर कोर्ट से जुड़ा हुआ है. मंगलवार को गोड्डा जिला स्थित ईसीएल की राजमहल परियोजना के धनकुंडा स्थित एरिया कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल के मुख्य दरवाजा को देवघर कोर्ट से आई टीम ने सील कर दिया. देवघर के न्यायालय में धन निष्पादन केस संख्या 15/2019 में सिविल जज वन सीनियर डिवीजन आदेश के आलोक में कर्मियों द्वारा कुर्की जब्ती के लिए सील की गयी.
इसे भी पढ़ें : Breaking : सीता सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- झारखंड को बचाने के लिए पार्टी में हुईं शामिल
[wpse_comments_template]