Gandeya (Giridih) : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडरिया में हेमलाल मंडल के घर में एक दर्जन से अधिक डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर डकैती की. पिंकी देवी ने बताया कि रात करीब बारह बजे घर के पीछे की दीवार फांदकर डकैत घर में घुसे. सभी के हाथों में रड, लाठी व चाकू थे. डकैतों ने सभी को एक कमरे में बंद कर करीब दो घंटे तक सभी कमरों में रखी आलमारी, बक्से समेत अन्य जगहों को खंगाला. वे घर के जेवरात और नकदी ले गए. पिंकी ने बताया कि डकैतों के जाने के बाद बहुत मुश्किल से दरवाजे को खोलकर सभी घर से बाहर निकले और ताराटांड़ थाने को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर ताराटांड़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बताते चलें कि भुक्तभोगी के पति संतोष मंडल गिरिडीह में मीट की दुकान चलाते हैं और डकैती के समय घर पर हेमलाल मंडल, पत्नी छबिया देवी , पुत्र वधु पिंकी देवी मौजूद थी. इधर सूचना पाकर डीएसपी बिनोद रवानी घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. कहा गया कि दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Breaking : सीता सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- झारखंड को बचाने के लिए पार्टी में हुईं शामिल
[wpse_comments_template]