Hazaribagh: जिले के विष्णुगढ़ बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी के पश्चिमी मंडल बिष्णुगढ़ के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान जनसंवाद कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम की शुरुआत मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं कार्यक्रम प्रभारी रंजीत सिन्हा सुरेश प्रसाद सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल सहित कई लोगों ने वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और केक काटा. मौके पर किसान संवाद सुनने आए उपस्थित किसानों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती, ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा. केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सम्मान निधि का सदुपयोग किसान कर सकेंगे. प्रधानमंत्री मजदूर किसान परिवार से आते हैं और वे पूरी तरह से उनकी समस्याओं को जानते हैं. दिल्ली में हो रहे किसानों के प्रदर्शन को किसान विरोधी एवं कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम बताया. कांग्रेस पर किसानों को दिग्भ्रमित करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने बताया कि अटलजी भी किसान परिवार से थे और उन्हें किसानों की बड़ी चिंता रहती थी. बीजेपी को किसानों की चिंता है और किसानों की कई बड़े काम कर रही है. भाजपा किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- ममता बनर्जी बोलीं, मोदी किसानों को गुमराह कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया
आत्मनिर्भर बनने के बाद ही भारत दुनिया का सिरमौर बन पाएगा. राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं होने की बात पार्टी की तरफ से कही गई. मौके पर वक्ताओं ने वाजपेई जी को नमन करते हुए उनके विचार और नीतियों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, सांसद प्रतिनिधि शंभू नाथ पांडेय, चानो के पूर्व मुखिया डुमर चन्द महतो, हीरामन महतो, गुरु प्रसाद साव, पुनीत लाल महतो, जय वीर बर्मन, त्रिवेणी प्रसाद स्वर्णकार, राकेश बरनवाल, खूब लाल भारती, मिट्ठू यादव, महादेव मंडल, जयनाथ साव, बासुदेव महतो, महेंद्र राम, निर्मल प्रसाद, तारकेश्वर महतो, शंकर महतो, निरंजन महतो, हेमलाल साहू, रामधन माली, सुखदेव मंडल, जाकिर हुसैन, उमा देवी राजेश सोनी, सुनील मिश्रा, जगदीश यादव, दीपक रजक, प्रतिभा विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार, चेतलाल महतो, जीवन सोनी, संतोष पासवान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- अटल पुस्तकालय के नाम पर रिम्स के क्वार्टर में कब्जा, क्वार्टर में चल रहा भाजपा बरियातू मंडल का कार्यालय