क्रेडिट कार्डधारकों को इन दिनों कार्ड जारी करनेवाले बैंक या संस्थान से मैसेज मिल रहा है कि सरकार के उनके खाते में एक्स ग्रेशिया EX Gratia Scheme के पैसे जमा करा दिये गये हैं. कई यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि यह EX Gratia Scheme क्या है और ये पैसे क्यों दिये जा रहे हैं. इसका कारण यह है क्योंकि आपने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भुगतान किया है. कुछ ग्राहक जिन्होंने मोरिटेरियम पीरियड (Moratorium Period) के दौरान कार्ड सरेंडर किया, उन्हें भी ये मैसेज मिल रहे हैं. दरअसल, सरकार की योजना के मुताबिक बैंक आपके क्रेडिड कार्ड पर 29 फरवरी की तारीख के वक्त जो बकाया था उस, पर EX Gratia Scheme के तहत पैसे दे रही है.
अगर आपने 29 फरवरी 2020 से पहले अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की थी और उसका भुगतान 29 फरवरी के बाद किया था तो आपको इस स्कीम के तहत पैसे मिलेंगे.
इसे भी पढ़े – रामगढ़ : चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, चालक व खलासी की मौके पर ही मौत
क्या है EX Gratia Scheme Of Govt Of India
दरअसल, देश मे कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कर्ज लेने वाले ग्राहकों को 6 ईएमआई के भुगतान को स्थगित करने की छूट दी थी. ताकि लोन ग्राहकों पर आर्थिक बोझ न पड़े. लेकिन बैंकों ने बाद में इन स्थगित ईएमआई के ब्याज के वाले हिस्से पर दोबारा ब्याज जोड़ दिया. यानी चक्रवृद्धि ब्याज. इस कारण यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार ने इस मामले के समाधान की बात कही और कहा कि वह ब्याज पर ब्याज की राशि का भुगतान करेगी.
इसके साथ ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान नियमित ईएमआई का भुगतान करने वाले ग्राहकों को फायदा मिलना चाहिए. इसी लिए EX Gratia Scheme Of Govt Of India लाई गयी. इसके तहत नियमित रूप से ईएमआई का भुगतान करने वालों को कैशबैक दिया गया.
इसे भी पढ़े – शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, Sensex 166 अंकों की तेजी के साथ खुला
क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का मामला
क्रेडिट कार्ड का बकाया भी एक तरह का लोन होता है. इसलिए इसके बकाये पर भी सरकार के EX Gratia Scheme का फायदा मिलता है. अगर आपने बकाया का नियमित भुगतान किया है तो आपको कैश बैक मिलेगा और अगर आपने बकाया का भुगतान नहीं किया है तो लॉकडाउन के दौरान आपको ब्याज पर लगने वाले ब्याज से छूट मिलेगी.
इसे भी पढ़े – विशेष सत्र में बोले सीएम: सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने से विश्व में प्रकृति प्रेम का फैलेगा संदेश