New Delhi : गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की मनमानियों से तंग आकर देश छोड़ने की धमकी दी है. इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटर अथॉरिटी (Pakistan Electronic Media Regulatory Authority- PEMRA) को डिजिटल कंटेंट को सेंसर करने की अतिरिक्त शक्ति दे दी है, इससे सोशल मीडिया नेटवर्क्स ने पाकिस्तान छोड़ने की धमकी दी है. इन कंपनियों का कहना है कि इमरान सरकार का यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (freedom of expression) का हनन है. एशिया इंटरनेट कोएलिशन (Asia Internet Coalition) ने पाकिस्तान सरकार को साफ शब्दों में कहा है कि सरकार डिजिटल कंटेंट को सेंसर करना बंद करे, नहीं तो हम पाकिस्तान छोड़ने को मजबूर हो जायेंगे.
बता दें कि एशिया इंटरनेट कोएलिशन के सदस्य गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियां हैं. एशिया इंटरनेट कोएलिशन ने कहा, पाकिस्तान का यह नया कानून इंटरनेट कंपनियों को जान-बूझकर टार्गेट करेगा जब चीजें उनके मन-मुताबिक नहीं होंगी. साथ ही यह भी कहा कि जो नियम बनाये गये हैं, वो पारदर्शी नहीं हैं. इससे सरकार अपने विरोधियों की आवाज दबाने का प्रयास करेगी और सोशल मीडिया और इंटरनेट कंपनियों पर दबाव बनाएगी.
इसे भी पढ़ें – Amazon को झटका, CCI ने फ्यूचर ग्रुप रिलायंस रिटेल डील को दी मंजूरी
नया कानून, जिससे मचा है हंगामा
इमरान खान सरकार ने 18 नवंबर को अपने सरकारी मीडिया रेगुलेटर को डिजिटल कंटेंट को सेंसर करने और कुछ भी गलत पाये जाने पर भारी-भरकम फाइन लगाने की इजाजत दे दी है. इस नये कानून में प्रावधान किया गया है कि अगर सोशल मीडिया या इंटरनेट पर कोई भी अश्लील सामग्री, हेट स्पीच, पोर्नोग्राफी या नेशनल सिक्योरिटी को खतरे में डालने वाली सामग्री प्रासारित की जाती है, या ऐसे मेटेरियल अपलोड किये जाते हैं, जो इस्लाम विरोधी हैं तो सोशल मीडिया और इंटरनेट कंपनियों पर 3.14 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –33 ट्रेनी IAS के पॉजिटिव होने के बाद मसूरी की LBS प्रशासनिक अकादमी सील
इंवेस्टिगेटव एजेंसियों के साथ शेयर करना होगा इंफॉर्मेशन
इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनियों को पाकिस्तानी अथॉरिटीज और इनवेस्टिगेटव एजेंसियों के साथ डेटा और इंफॉर्मेशन शेयर करना होगा. साथ ही सभी इंटरनेट और सोशल मीडिया कंपनियों को अपने ऑफिस पाकिस्तान में खोलने होंगे. एशिया इंटरनेट कोएलिशन का कहना है कि पाकिस्तान सरकार की नीतियां दमनकारी हैं और इससे फ्री स्पीच पर पाबंदियां लगेंगी. एशिया इंटरनेट कोएलिशन ने चेतावनी दी है कि इससे पाकिस्तान की डिजिटल इकोनॉमी बर्बाद हो जाएगी और देश पूरे विश्व से कटकर अलग-थलग पड़ जाएगा. संस्था ने साफ कहा है कि इन नियमों के लागू होने के बाद ये सोशल मीडिया कंपनियां पाकिस्तान में अपनी सेवाएं नहीं देंगी.
इसे भी पढ़ें- बुंडू में फिर पोस्टरबाजी: पूंजीपतियों, कॉर्पोरेटों और दलालों को दी धमकी