Charhi (Hazaribagh) : कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक का पिता इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए रामगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चरही थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर ओवरब्रिज के पास बुधवार शाम को घटी. शाम लगभग 7:30 बजे एक कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर चरही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को मांडू सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान चुरचू थाना क्षेत्र के ग्राम चिचिकला निवासी बहादुर मुर्मू (18 वर्ष) और घायल की पहचान मृतक के पिता दशरथ मुर्मू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से चुरचू से अपने ससुराल फुसरी सिंगाड़ाटोला जा रहे थे. उसी दौरान चरही ओवरब्रिज के समीप हजारीबाग की ओर से आ रही मारुति कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़े. गंभीर रूप से घायल बहादूर और उसके पिता दशरथ मुर्मू को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बहादुर ने दम तोड़ दिया. जबकि दशरथ को रामगढ़ के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गुरुवार की सुबह को जब गांव वालों को घटना की जानकारी मिली तो थाने जाकर कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक की लाश को उसके गांव चुरचू के चिचिकला ले जाया गये. जहां पर देर शाम शव को दफना दिया गया.
इसे भी पढ़ें : अंकिता को जलाकर मारने का मामला : शाहरूख समेत दो को आजीवन कारावास
[wpse_comments_template]