Gawan (Giridih) : गावां के बीडीओ व सीओ ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में कर्मियों के साथ बैठक की. बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन पंचायतवार सभी बूथों की समीक्षा की. बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, पहुंच पथ की स्थिति सहित अन्य सुविधा पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया. सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि समय पर सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तेजी से काम कराएं. बूथ पर सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थान आदि पर भी चर्चा की गई. मौके पर बीपीओ गंगाधर पांडेय, संजय कुमार, अनिल कुमार, सतीश चौधरी, निशान्त टुड्डू, कार्तिक विश्वकर्मा,राजेन्द्र कुमार, बसन्त साव, कृष्णदेव पंडित, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे.
जमुआ में घर के पास खड़ी बुलेट बाइक की चोरी
Jamua (Giridih) : जमुआ के चितरडीह रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार के घर के कैंपस में खड़ी बुलेट बाइक बुधवार की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी धर्मेंद्र कुमार ने जमुआ थाना में लिखित शिकायत की है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी बुलेट बाइक (JH 11 AD 3611) चितरडीह रोड रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित घर के कैंपस में खड़ी थी. बुधवार रात कैंपस का ताला तोड़कर चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब वह सो कर उठे, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला. इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
[wpse_comments_template]