शैक्षणिक नींव मजबूत करने के लिए शिक्षा का लंगर लगाने को सीजीपीसी तत्पर : भगवान सिंह Jamshedpur (Anand Mishra) : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) द्वारा संचालित सिख विजडम के सौजन्य से कोल्हान के सिख छात्र-छात्राओं के लिए नया शैक्षणिक कोचिंग सत्र अगले माह 20 अप्रैल से आरंभ होगा. आठवीं से 10वीं कक्षा तक के नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. इस बाबत सिख विजडम संचालन समिति की एक बैठक पिछले दिनों सीजीपीसी कार्यालय में हुई. सिख विजडम के कुलविंदर सिंह पन्नू बताया कि प्लस वन और प्लस टू के लिए कोचिंग चल रही है, लेकिन आठवीं से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग आगामी 20 अप्रैल से आरंभ की जायेगी. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा है कि शिक्षा के लिए बनाये जा रहे भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा. उसके बाद कोचिंग की सभी कक्षाएं वहीं संचालित होंगी. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/jpsc-accused-of-repeating-questions/">अब
जेपीएससी पर प्रश्न रीपिटेशन करने का आरोप भगवान सिंह ने कहा कि शैक्षणिक नींव मजबूत करने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) शिक्षा का लंगर लगाने को सदैव तत्पर है. सिख विजडम के अर्जुन सिंह वालिया ने बताया कि जमशेदपुर के प्रमुख स्कूलों के विभिन्न संकाय के शिक्षक छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं. जमशेदपुर के अभिभावकों से उन्होंने आह्वान किया के वे अवसर का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों का पंजीकरण सिख विजडम में अवश्य कराएं. पंजीयन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान सरदार भगवान सिंह, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कुलविंदर सिंह पन्नू, अर्जुन सिंह वालिया, सुखदेव सिंह बिट्टू, मनदीप सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह एवं गुरमीत सिंह राजी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जांच">https://lagatar.in/scam-happened-after-investigation-bjp-got-rs-55-crore-from-electoral-bonds-kejriwal/">जांच
के बाद घोटाला हुआ, इलेक्ट्रॉल बॉण्ड से भाजपा को मिले 55 करोड़ः केजरीवाल

जमशेदपुर : सिख छात्रों के लिए सिख विजडम का नया सत्र 20 अप्रैल से, रजिस्ट्रेशन आरंभ
