में फैशन करियर- 5 : जानिए तबरेज खान की ड्रीम मर्चेंट फैशन शो क्यों है खास
भारत का FCA 28.4 करोड़ डॉलर घटकर 541.507 रह गया
RBI के जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) के घटने के कारण मुद्रा भंडार में गिरावट आयी है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का विदेशी मुद्रा भंडार में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होती है. RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में FCA 28.4 करोड़ डॉलर घटकर 541.507 अरब डॉलर रह गयी. FCA को डॉलर में दर्शाया जाता है लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्ति भी शामिल होती हैं.
इसे भी पढ़े:बिगड़">https://lagatar.in/lalu-yadavs-health-deteriorating-family-met-late-at-night-rabri-devi-reached-rims/20130/">बिगड़रही लालू यादव की सेहत, देर रात परिजनों ने की मुलाकात, राबड़ी देवी फिर पहुंची रिम्स
15 जनवरी के समाप्त सप्ताह में भी घटा था विदेशी मुद्रा भंडार
जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.534 अरब डॉलर घटकर 36.06 अरब डॉलर रह गया. देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला विशेष निकासी का अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.512 अरब डॉलर रह गया. वहीं IMF के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.163 अरब डॉलर रहा. इसे भी पढ़े:साइबर">https://lagatar.in/student-became-victim-of-cyber-fraud-40-thousand-missing-from-account/20126/">साइबरठगी का शिकार हुआ छात्र, अकाउंट से 40 हजार किया गायब
18 दिसंबर के समाप्त सप्ताह में बढ़ी थी देश की विदेशी मुद्रा भंडार
कोरोना महामारी में जहां देश आर्थिक तंगी से सूझ रहा था, वहीं देश की विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई थी. 18 दिसंबर के समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की नयी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी थी. इसे भी पढ़े:बच्चों">https://lagatar.in/our-responsibility-is-to-protect-children-dr-m-tamil-vanan/20123/">बच्चोंकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है- डॉ. एम. तमिल वानन
साल 2019 के आखिरी सप्ताह का आंकड़ा
27 दिसंबर 2019 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2 अरब 52 करोड़ डॉलर बढ़कर 457 अरब 46 करोड़ 80 लाख डॉलर हो गया था. RBI हर सप्ताह यह आंकड़े पेश करता है. विदेशी मुद्रा भंडार एक या एक से ज्यादा मुद्रा में रखे जाते हैं. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-3-lakh-11-thousand-rupees-will-be-found-in-black-stone-640-unit-houses-to-be-constructed/20107/">बोकारो: काला पत्थर में 3 लाख 11 हजार रूपये में मिलेगी घर, 640 यूनिट आवासों का होगा निर्माण

Leave a Comment