Ranchi : लोकसभा के जैसे झारखंड विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष नहीं है. फिलहाल सत्ता और विपक्ष के बीच इसी मुद्दे पर राजनीति भी हो रही है. इस बीच मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पांच पद खाली पड़े हुए हैं. इनके चयन के लिए सरकार की तरफ से तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है.
कार्मिक विभाग की तरफ से इन दोनों पदों के लिए आये आवेदनों में से उपयुक्त कैंडिडेट के नामों को शार्ट लिस्ट कर लिया गया है. तीन सदस्यीय समिति को इनमें से ही मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का चयन करना है.
इसे भी पढ़ें – हाइकोर्ट ने लगायी बाबूलाल के मामले पर रोक, स्पीकर ने कहा – होगी सुनवाई
मुख्यमंत्री चयन समिति के अध्यक्ष और चंपई सोरेन हैं सदस्य
मुख्यमंत्री चयन समिति के पदेन अध्यक्ष हैं. उनके अलावा सदस्यों में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री हैं. फिलहाल चयन समिति में कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन सदस्य हैं. झारखंड में नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने से सूचना आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति अटकी हुई थी.
सरकार ने इस मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन से सुझाव मांगा था. सुझाव के मुताबिक, नियुक्ति संभव है. लोकायुक्तों की नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाया गया. इसके मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं हो पाने की स्थिति में या लंबे समय तक ऐसी स्थिति बने रहने की स्थिति में सबसे बड़े विपक्षी दल के किसी नेता को इस जगह पर रखा जा सकता है. विधानसभा की तरफ से विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची का नाम सुझाया गया.
इसे भी पढ़ें – छह साल में FCI पर कर्ज बढ़ कर हुआ 3.5 लाख करोड़, बिकना तय!
बीजेपी की तरफ से कोई नहीं होगा बैठक में शामिल
सूचना आयुक्त चयन समिति की बैठक गुरुवार शाम साढ़े छह बजे प्रोजेक्ट भवन में तय है. बैठक को लेकर लगातार न्यूज नेटवर्क के संवाददाता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से बात की. दीपक प्रकाश ने कहा कि चयन समिति की बैठक में पार्टी की तरफ से कोई भी शामिल नहीं होगा. वहीं बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि मुझे किसी तरह की कोई सूचना इस बारे नहीं मिली है. इसलिए मैं इस मामले पर कुछ नहीं बता सकता.
उन्होंने बताया कि अभी तक कार्मिक विभाग की तरफ से कोई चिट्ठी उन्हें नहीं भेजी गयी है. ऐसे में सूचना आयुक्त चयन समिति की बैठक अब बगैर विपक्ष के नेता के होनी तय मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : स्क्रैप यार्ड में हमले का वीडियो वायरल, देखें कैसे अपराधियों ने चलायी गोली और फेंके बम