Mumbai: कोविड-19 महामारी के बीच भारत से बाहर यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के सफल आयोजन करने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने अगले सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड अगले आईपीएल सीजन में एक नई टीम को शामिल करना चाहता है, जिसका मतलब है कि ipl 2021 से पहले फुल ऑक्शन का आयोजन होना लगभग तय है.
इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही EX Gratia Scheme के तहत पैसे
साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक केवल तीन सीजन में 8 से ज्यादा टीमें रही हैं, लेकिन 14वें सीजन से पहले बोर्ड टूर्नामेंट में नौवीं टीम को जोड़ना चाह रहा है.
अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक बोर्ड की ओर से फ्रेंचाइजी को अनौपचारिक रूप से संकेत दे दिया गया है कि अगले साल की शुरुआत में एक पूर्ण नीलामी का आयोजन किया जायेगा. साथ ही अगले सीजन का आयोजन भारत में किये जाने की संभावना भी है.
नौवीं टीम को जोड़ने के बीसीसीआई के कदम को महामारी की वजह से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के इरादे से जोड़कर देखा जा रहा है. खबर यह भी है कि कई बड़ी कंपनियों ने आईपीएल की नौवीं टीम के राइट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. देखना दिलचस्प होगा कि यह नई फ्रेंचाइजी किसके हाथ जाती है.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ : चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, चालक व खलासी की मौके पर ही मौत