Jamshedpur (Sunil pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. प्रत्याशी मुकेश मित्तल, पवन अग्रवाल एवं अशोक चौधरी लगातार अपना जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 7 फरवरी को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में होगा. शनिवार को चुनाव प्रचार के क्रम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक चौधरी साकची एवं गोलमुरी पहुंचे. उन्होंने मतदाताओं से मिलकर समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की मारवाड़ी युवतियों के विवाह में आर्थिक मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : कंपनी से लोहा चोरी करते दबोचा
उच्चशिक्षा के लिये मारवाड़ी समाज के योग्य बच्चों के लिये छात्रवृत्ति कोष में बढ़ोत्तरी की जाएगी. समाज के वैसे युवा जिनके पास रोजगार नहीं हैं, उनके प्लेसमेंट के लिये विशेष प्रयास करेंगे. सबसे बड़ी बात कि समाज की एक स्कूल और कॉलेज का जो वर्षों पुराना सपना है उसे साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाएंगे. साकची और गोलमुरी के मतदाताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए समर्थन देने का भरोसा दिया. ज्ञात हो साकची में 241 एवं गोलमुरी में 28 वोटर हैं.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : राजद का कोल्हान स्तरीय बैठक जमशेदपुर में 10 फरवरी को
समाज हित में अशोक चौधरी करेंगे काम- सोंथालिया
अशोक चौधरी के साथ चुनाव प्रचार में घुम रहे कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश संथालिया ने कहा कि अशोक चौधरी कर्मठ एवं लगनशील व्यक्ति हैं. इनके अध्यक्ष बनने से समाज के अधूरे कार्य पूरे होंगे. चुनाव प्रचार में चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, कोषाध्यक्ष किशोर गोलेछा, महेश सोंथालिया, महासचिव केडिया, राजीव अग्रवाल, मुकेश शर्मा, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रींगसीया, संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, साकची शाखा अध्यक्ष महावीर मोदी, महामंत्री सुरेश कुमार कांवटिया आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़े :जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आमसभा में मजदूरों ने यूनियन के प्रति जताया विश्वास


