Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): मजदूर नेता माइकल जान की जयंती मंगलवार को टेल्को में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में मनाई गई. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने माइकल जान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर, एक्टिव मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: नोवामुंडी : टाटा डीएवी स्कूल में टाटा स्टील फाउंडेशन ने किया कार्यशाला का आयोजन
बेलडीह चर्च स्थित क्रब पर पुष्प अर्पित किए

यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि माइकल जान की जयंती के अवसर पर सभी को उनके किए हुए कार्यों को याद करना चाहिए. मजदूर और कंपनी के लिये सभी समर्पित होकर काम करें. इसके बाद सभी लोग बेलडीह चर्च स्थित माइकल जान की क्रब पर गए और वहां पुष्प अर्पित करने के बाद माइकल जान के बिष्टुपुर स्थित घर जाकर उनके परिजनों से मिले.
इसे भी पढ़ें: राजधानी में और वेंडर मार्केट खोले सरकार : अनिता दास