Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : दि टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, जमशेदपुर का मंगलवार को विशेष आमसभा हुई. आमसभा टाटा स्टील मर्चेंट मिल स्थित समिति मुख्यालय के समीप कॉन्फ्रेंस रूम में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शांतनु वर्मा ने की. इसमें सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की और उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र वितरित किया. निवर्तमान अध्यक्ष शांतनु वर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके उपरान्त सचिव सुब्रतो राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में पीएम आवास योजना का फ्लैट लेना चाहते हैं तो करें आवेदन
समिति नवनिर्वाचित पदाधिकारी
अध्यक्ष देवल नारायण, उपाध्यक्ष अरूण कुमार एवं सलीम अहमद, कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर दुबे, विजय कुमार, निरंजन महापात्रा, हरेराम सिंह, रविन्द्र प्रसाद, गुरजीत सिंह, उत्पल कुमार, महिला आरक्षित पदों के लिए अनुपमा प्रधान, ईला सरकार, दीपा कुमारी, ममता हांसदा और सुश्री सुदिप्ता दत्ता.




