Jamtara: नव वर्ष 2021 के स्वागत को लेकर होने वाले जश्न और पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने वाले सैलानियों की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर सभी जगह पर स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जा रही है. जिससे पिकनिक स्पॉट में पहुंचने वालों को कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें –आजाद भारत का ‘जलियांवाला बाग कांड’ तारीख 1 जनवरी 1948, पढ़ें रिपोर्ट
एक सप्ताह तक पुलिस वल रहेंगे तैनात
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के तहत पुलिसकर्मियों की तैनाती पिकनिक स्पॉट पर की है. साथ हीं यह व्यवस्था पूरे एक सप्ताह तक लगातार जारी रखी जायेगी. नव वर्ष के स्वागत और मनोरंजन के लिए लोग एक हफ्ते तक स्पॉट में पहुंचते है. जिनकी सुरक्षा का ध्यान रखना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होती है.
इसे भी पढ़ें –हैदरनगर स्थित नर्सिंग होम में ‘खून’ के अवैध कारोबार का खुलासा, देखें वीडियो
महिलाओं के लिए सुरक्षा बल किये गये तैनात
बता दें कि जामताड़ा के पर्वत बिहार, लाधना, अजय नदी तट सहित आसपास कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां काफी संख्या में नए साल में लोग पिकनिक मनाने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचते हैं. वहां मनचलों की संख्या भी काफी रहती है. ऐसी स्थिति में महिलाओं, युवतियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें –बेरमो में बीजेपी नेता पर केस, सरकारी काम में बाधा का आरोप, बिजली विभाग की कार्रवाई
एसपी ने की अपील
एसपी ने बताया कि किसी भी स्थिति में मनचलों और उच्चकों को मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. जो भी ऐसा करते वहां पकड़े जायेंगे उनके साथ पुलिस सख्ती से पेश होगी. और उनमें उचित कार्रवाई भी की जायेगी. एसपी ने लोगों से भी पिकनिक के दौरान सतर्कता बरतने और सुरक्षा के मानकों का पालन करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें –रांचीः सेवानिवृत हुए जैप के आईजी सुधीर कुमार झा