Patna : बिहार की राजनीति माहौल एक बार फिर गर्म होता दिख रहा है. जहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान आया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अब जेडीयू में नहीं हैं. इस बयान के बाद कयास लगायी जा रही है कि जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी ने निकाल दिया है. हालांकि अभी तक इसको लेकर जेडीयू की तरफ से कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें – बजट 2023 : आयकर में छूट का ऐलान, अब 7 लाख तक टैक्स नहीं
उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे है. वहीं मंगलवार को उमेश कुशवाहा ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए, वहीं उमेश कुशवाहा ने ऐलान कर दिया कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में है ही नहीं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को ही है.
एक झुनझुना मेरे हाथ में थमाया गया

गौरतलब है कि चर्चा यह है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिनों मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि जदयू में पेंद्र कुशवाहा आए. हमने उन्हें इज्जत दी और फिर कहा कि हम उनसे बहुत स्नेह करते हैं. अब किस तरह से उन्होंने इज्जत दी, ये तो मुझे बाद में पता चला. मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुनझुना मेरे हाथ में थमाया गया. मैं अध्यक्ष बन गया, पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता, इसका क्या अर्थ है? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया.”
इसे भी पढ़ें – ‘सिटाडेल’ से सामंथा प्रभु का फर्स्ट लुक आया सामने, वरुण धवन भी आयेंगे नजर