Jamshedpur : शहर के साकची गोलचक्कर के आस-पास सड़क पर ही बेतरतीब टेंपो खड़ी करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने टेंपो का चालान काटा. चालान काटे जाने के विरोध में सोनारी और कदमा के टेंपो चालक एकजुट हो गये और हंगामा भी किया. शनिवार की शाम को सड़क जाम की स्थिति बन गयी थी, लेकिन ट्रैफिक डीएसपी और थानेदार ने पहुंचकर टेंपो चालकों को समझाया. उसके बाद मामला शांत हो गया.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर : सिदगोड़ा जैप 6 के आरक्षी का पारिवारिक विवाद फिर गरमाया, क्वार्टर खाली कराने के बाद धरना पर बैठी पत्नी
पूर्व में भी काटे गये थे चालान
ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसके पहले भी साकची गोलचक्कर के पास बेतरतीब टेंपो खड़े करने पर चालान काटा गया था. बावजूद टेंपो चालक बाज नहीं आ रहे हैं. यातायात की समस्या उत्पन्न होने से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से शनिवार को फिर से अभियान चलाया गया. टेंपो चालक विरोध दर्ज कर चालान नहीं भुगतना चाह रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने दबाव बनाकर टेंपो चालकों को चालान काटा. उन्हें चेतावनी भी दी गयी है कि सड़क पर बेतरतीब टेंपो खड़ा नहीं करें.
इसे भी पढ़ें:राज्य सरकार के खिलाफ आंकड़े जुटा रही बीजेपी, अब सिर्फ बातों से नहीं आंकड़ों से होंगे हमले
Leave a Reply