सरकार के खिलाफ आंकड़े जुटा रही बीजेपी, अब सिर्फ बातों से नहीं आंकड़ों से होंगे हमले
15-18 वर्ष के बच्चों में 64 फीसदी टीकाकरण
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुंदर लाल मार्डी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों में 64 फीसदी बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. इस आयुवर्ग के 6,445 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें से अब तक 4,125 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 97 फीसदी लोगों को पहला टीका तथा 68 फीसदी लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चका है. डॉ सुंदर लाल मार्डी ने बताया कि खरसावां प्रखंड में 64,811 लोगों को कोराना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था. इसमें से 63,010 लोगों को पहला टीका तथा 44,074 लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है.30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
बैठक में डॉ. मार्डी ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य सहिया गांवों में जा कर स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के संबंध में जानकारी देने के साथ साथ कुष्ठ उन्मूलन का शपथ भी दिलाएंगी. बीडीओ गौतम कुमार ने कार्यक्रम का सफल संचालन कर समय पर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजने को कहा. बैठक में सीडीपीओ प्रिया कुमारी, खरसावां सीएचसी के बीपीएम आतेश कुमार, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज महतो आदि भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-ration-was-not-received-for-four-months-villagers-reached-the-block-office-by-walking-12-km/">चाकुलिया:चार माह से राशन नहीं मिला, 12 किलोमीटर पैदल चलकर ब्लॉक ऑफिस पहुंचे ग्रामीण [wpse_comments_template]