Ranchi : बीजेपी ने झारखंड सरकार को प्रभावशाली तरीके से घेरने की रणनीति बना ली है. अब सिर्फ हल्की बयानबाजी नहीं होगी, बल्कि पूरी तैयारी के साथ सरकार और विपक्षी पार्टियों पर हमले होंगे. और यह सब कुछ होगा आंकड़ों से. बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं, उपलब्धियों और नाकामियों से संबंधित आंकड़े, विपक्षी नेताओं के बयानों, चुनावी घोषणापत्रों से संबंधित सभी आंकड़े जुटा रही है. राज्य, प्रमंडल, जिला और प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक आंकड़े जुटाये जा रहे हैं.
मीडिया विभाग और प्रवक्ताओं को तैयारी के साथ बयान देने का निर्देश
मीडिया विभाग के पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी ने साफ कहा है कि सरकार और विपक्ष पर हमले हल्के नहीं होने चाहिए. प्रवक्ता पूरी तैयारी और आंकड़ों के जुटाएं और विपक्ष को जवाब दें. जो नेता जिस मामले पर बयान देंगे, उन्हें उससे संबंधित पूरी जानकारी और आंकड़े रखने होंगे. अगर राज्य सरकार कहती है कि केंद्र से मदद नहीं मिल रही तो उसका जवाब देने वाले नेता को पूरे आंकड़े जुटाकर जवाब देना होगा कि केंद्र ने अबतक कितने पैसे की मदद राज्य को की. उन पैसों और योजनाओं की राज्य में वर्तमान में क्या स्थिति है.
केंद्र और राज्य की योजनाओं के स्टेट्स के आंकड़े खंगाल रही बीजेपी
बीजेपी राज्य में चल रही केंद्र की योजनाओं की स्थिति पर आंकड़े जुटा चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य को केंद्र से 2009 से 2021 तक मिले पैसों और उसके उपयोग से संबंधित डेटा सामने रख चुके हैं. साथ ही केंद्रीय योजनाओं का राज्य में क्या स्टेट्स है, उसे भी आंकड़ों के जरिये सामने ला चुके हैं. अब राज्य सरकार की योजनाओं का प्रदेश से लेकर पंचायत तक क्या स्थिति है इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. सभी संबंधित नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें – पार्षद ने JMM नेता को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगी तो 5 करोड़ की मानहानि का दावा करेंगी
Leave a Reply