Ranchi: दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर के 3 बजे तक दुमका में 59.10 प्रतिशत और बेरमो में 56.30 मतदान हुआ है. बता दें कि इससे पहले सुबह नौ बजे तक दुमका में 13.89 व बेरमो में 12.67 फीसद ही वोट पड़े थे. दोपहर के 1 बजे तक दुमका में 46.96 प्रतिशत और बेरमो में 46.07 फीसदी वोट पड़े थे. बेरमो में शाम चार बजे तक तो दुमका में पांच बजे तक वोट डाले जाने हैं. निर्वाचन आयोग तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना को देखते हुए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पूरी सावधानी से पालन करवाया जा रहा है. साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखे जा रहे हैं.
अब घरों से निकल रहे हैं मतदाता
अनुमान लगाया जा रहा है कि आज सुबह ठंड के कारण लोग घरों से नहीं निकले थे.स्थानीय लोगों की माने तो अंतिम समय में ज्यादा लोग मतदान के लिए निकलेंगे.