Dumka : दुमका उपचुनाव का परिणाम काफी ही रोचक दिख रहा है, लुईस मरांडी और बंसत सोरेन के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा हैं, 14 वें राउंड की गिनती के बाद बंसत सोरेन ने लुईस मंराडी से 5080 वोट से आगे चल रहे है, जहां 14 वें राउंड के बाद बसंत सोरेन को 63239 वोट मिले है, बीजेपी की लुईस मरांडी को 58159 लोगों ने वोट दिया है बता दें कि 10 वें राउंड तक लुईस मरांडी आगे चल रही थी, 13 वें राउंड की गिनती के बाद बंसत सोरेन बढ़त बनाये हुये है.
इसे भी पढ़े – दुमका में बीजेपी और बेरमो में कांग्रेस चल रही आगे, दोनों सीटों पर दिख रहा जोरदार टक्कर
बेरमों में जीत के करीब पहुंचे जयमंगल सिंह
वहीं बेरमो उपचुनाव के मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह दूसरे राउंड से ही बढ़त बनाये हुए हैं, 15 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 14004 मतों से आगे चल रहे हैं, बीजेपी अभी दोनो सीटों में पीछे चल रही है
इसे भी पढ़े –तीसरे राउंड में 9381 मतों से लुईस मरांडी आगे