Hazaribagh: हजारीबाग के पत्रकार विवेक सिंह पर बीते 23 अक्टूबर की रात तीन बाइकर्स ग्रुप में जानलेवा हमला किया था. घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी हजारीबाग पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को डीजीपी एमवी राव से मिलकर हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आग्रह किया. साथ ही झारखंड हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम रांची से बुलवाने की मांग की.
अज्ञात हमलावरों ने किया था पत्रकार पर जानलेवा हमला
हजारीबाग जिले के स्थानीय दैनिक अखबार के पत्रकार विवेक कुमार सिंह पर 23 अक्टूबर की रात नौ बजे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. छह की संख्या में आए अपराधियों ने घर में घुसकर हमला बोला था. उनके सर व पीठ में चाकू मारी गयी थी. गंभीर स्थिति में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. इस मामले में कटकमदाग थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना पर एसपी कार्तिक एस ने आरोग्यम पहुंच कर हालचाल लिया और संबंधित पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश था.