Ranchi : दिवाली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. रांची में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है. एसएसपी किशोर कौशल ने निर्देश पर शहर भर में थानों के पुलिसकर्मियों, गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनाती की गयी है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस सादे लिबास में तैनात रहेगी, धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों और बर्तनों की दुकानों के आसपास विशेष चौकसी बरती जायेगी.
इसे भी पढ़ें : दीपावली पर्व को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट, रांची में 24 स्थानों पर फायर फाइटर्स के साथ दमकल वाहन तैनात
जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश
एसएसपी के निर्देश पर दिवाली को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ायी गयी है, रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने राजधानी रांची की हॉट स्पॉट जगहों को चिह्नित किया है, जहां सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी के वेसे इलाके, जहां क्राइम होने का अंदेशा बना रहता है, वैसी जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू करने का कुलपति ने दिया आदेश
कंट्रोल रूम से रखी जायेगी नजर
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों पर नजर रखी जायेगी, रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरे बाजार की मानिटरिंग करेगी, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों को दी जा सके. अगर कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आये या घटना को अंजाम देते दिखे तो उसका लोकेशन भी वायरलेस के जरिए प्रसारित किया जायेगा.
Leave a Reply