Kharsawan : खरसावां बीडीओ गौतम कुमार और थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने थाना परिसर में सोमवार को मां आकर्षणी पूजा और मेला संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ गौतम कुमार ने कोविड-19 का हवाला देते हुए निर्देश दिया कि इस वर्ष आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. 15 जनवरी को आखान यात्रा के दौरान सिर्फ सोशल डिस्टेंस के साथ पारंपरिक पूजा होगी. इस दौरान पूजा की सभी रस्मों को निभाया जाएगा. आकर्षणी पीठ परिसर में सिर्फ प्रसाद का दुकान सोशल डिस्टेंस में लगाया जाएगा. प्रसाद की दुकान लगाने वालों को भी मास्क पहनने को कहा गया है. इस दौरान बताया कि आकर्षणी पीठ परिसर में दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही पुलिस की गश्ती भी होगी.
इसे भी पढ़ें : आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट ने की सीढ़ी व गार्डवाल की रंगाई-पुताई
सभी को मास्क लगाना होगा आवश्यक
आखान यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने वाले श्रद्धालुओं को ही पूजा स्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी. मां आकर्षणी पूजा और मेला संचालन समिति के सदस्यों को भी सरकार की ओर से जारी किए गए कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करने को कहा गया है. पूजा के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. पूजा संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.
सोमवार को पहाड़ी के ऊपर माता पीठ पर बंद रही पूजा
सोमवार को स्थानीय परंपरा के अनुसार आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर स्थित पूजा स्थल पर पूजा अर्चना बंद रही. लोगों ने पहाड़ी के नीचे पूजा अर्चना की. 11 जनवरी को भी यहां पूजा नहीं हो होगी. आकर्षणी पीठ के पुजारी ने बताया कि 12 जनवरी को मागे बुरु पूजा के बाद ही आकर्षणी पहाड़ी के ऊपर माता के पीठ पर पूजा होगी. बताया गया कि 12 जनवरी को बुरू मागे पूजा, 14 जनवरी को मकर संक्राति पूजा और 15 जनवरी को आखान यात्रा की पूजा की जाएगी. बैठक में मां आकर्षणी पूजा और मेला संचालन समिति के रामजी सिंहदेव, जय सिंह सरदार, गोविंद सरदार, प्रेम कुमार गोप, राजेश सरदार, मृत्युंजय सिंहदेव आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]