प्रोफेसर का दावा, अगले सप्ताह मुम्बई में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर
इसके अलावा इन जिलों में जिन सदस्यों की नियुक्ति की गयी है. उसमें शामिल हैं
खूंटी जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में मगन मंजित तिडू, राजेन कुजूर, स्नेहालता कन्डुलना, सीता नाग, चंद्र प्रताप मुंडा, पीटर मुंडा, रामकृष्ण चौधरी, वेद प्रकाश मिश्रा को बनाया गया है. लोहरदगा जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में सुखेर भगत, जगदीप भगत, नेसार अहमद, संगीता उरांव, कमला प्रसाद केशरी, अनिल उरांव, सरिता भगत, मुकेश साहु को बनाया गया है. गुमला जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में रंजित सिंह, सुशील दीपक मिंज, खुर्शीद, राजवंती उरांव, राजेश खड़िया, रोशन बरवा, आंशिक अंसारी, रमेश कुमार को बनाया गया है. सिमडेगा जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में अनूप लकड़ा, रंधीर रंजन, डी.डी.सिंह, सीमा सीता एक्का, शम्मी आलम, फुलकुंवारी, संजु डांग, आलोक बागे को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-sonu-soods-sister-joins-congress-can-be-a-candidate-from-this-seat/">पंजाबचुनावः सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार