LagatarDesk : केएल राहुल और अथिया शेट्टी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की चर्चा जोर पकड़ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ 8 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेगी, जो 5 फरवरी से शुरू होगी और 8 फरवरी तक चलेगी. सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के पॉपुलर पैलेस सूर्यगढ़ में एक पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे. (पढ़ें, देवघर : बम फेंकने आये एक अपराधी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल)
4 से 8 फरवरी तक सूर्यगढ़ पैलेस की है बुकिंग
शादी के लिए मेहमानों की लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है. कपल की शादी में करीब 100-125 मेहमान शामिल होंगे. जिसमें करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी जैसे मेहमान शिरकत करेंगे. सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर का पैलेस सूर्यगढ़ 4 से 8 फरवरी तक बुक हो चुका है. मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस के लगभग 84 लग्जरी कमरों को बुक किया गया है. इसके अलावा गेस्ट के लिए 70 से ज्यादा गाड़ियां भी बुक की गयी हैं, जिसमें मर्सिडीज, जगुआर से लेकर बीएमडब्ल्यू शामिल हैं.
मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को दिया गया है शादी का जिम्मा
सूत्रों के मुताबिक, शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला 4 फरवरी से शुरू हो जायेगा. करीब 40 लोग 4 फरवरी को मुंबई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंच रहे हैं. होटल में अलग-अलग जगह पर हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरों को लेकर सेट आदि बनाने और डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. मेहमानों के लिये गाड़ियां जयपुर से मंगवाई जा रही हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शाही शादी का जिम्मा मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : मनरेगा दिवस पर खास : रोजगार गारन्टी योजना के 17 साल
शादी में कपल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनेंगे
कियारा आडवाणी भी अपनी शादी की ड्रेस फाइनल करने में जुटी हैं. शादी, हल्दी, मेहंदी और संगीत के लिए अलग-अलग ड्रेस फाइनल की जा रही हैं. 31 जनवरी को कियारा आडवाणी को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट किया गया था. कहा जा रहा है कि कियारा यहां अपनी वेडिंग ड्रेसेस के फाइनल ट्रायल के लिए पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों ने शादी के लिए मनीष मल्होत्रा से ही अपनी ड्रेस डिजाइन करवाई हैं.
great news .