Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की गुवा खदान क्षेत्र के मैगजीन लेवल एरिया में मंगलवार की रात अचानक आठ हाथियों का समूह जिसमें एक बच्चा है, घुस आने से लोगों में भय व दहशत का माहौल है. मैगजीन लेवल में सेल की गुवा खदान के सेलकर्मियों व सप्लाई मजदूरों का आवास भी है. हाथियों का समूह सारंडा के घने जंगलों से होते हुए उक्त आवासीय क्षेत्र में पहुंच गया. हालांकि वहां के निवासियों द्वारा शोर मचाने के बाद सभी हाथी सेल की गुवा खदान के जिलिंगबुरु पहाड़ी की तरफ बढ़ते देखे गये.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दि टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी का हुआ चुनाव
हाथियों से लोगों में दहशत का माहौल
घटना की सूचना पाकर गुवा वन विभाग की टीम मैगजीन लेवल एरिया में रवाना हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथियों का झुंड तितलीघाट, जोजोगुटू के रास्ते गुवा खदान क्षेत्र में प्रवेश किया है. कुछ माह पूर्व ही हाथियों ने सेल की गुवा खदान, हिरजी हाटिंग, किरीबुरू टाउनशिप, तितलीघाट, मारंगपोंगा, करमपदा आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए आतंक मचाया था. हाथियों के इस झूंड से भी जंगल गांवों व शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सामने खतरा बढ़ गया है.