Kiriburu (Shailesh Singh) : झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम ने अपने पदाधिकारियों को पत्र जारी कर मिशन 2024 के मद्देनजर प्रखंडवार प्रभारी व पर्यवेक्षक नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है. जारी पत्र में कहा गया है कि जिला के सभी प्रखंड/नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत कर अधिक से अधिक सदस्य जोड़ें. सिंहभूम जीतो अभियान का शुभारम्भ करते हुए जिला में सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के साथ ही मिशन 2024 के तहत जनसम्पर्क अभियान में तेजी लाते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करना है. उपरोक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के निर्देशानुसार प्रखंडवार प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इसके तहत बन्दगांव प्रखंड का प्रभारी प्रेम मुंडरी एवं पर्यवेक्षक भुवनेश्वर महतो को बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सरकारी कर्मचारियों ने टाटा स्टील के आवंटित क्वार्टर को भाड़े पर लगाया, जांच टीम ने डीसी को सौंपी रिपोर्ट
इनको बनाया गया प्रखंड प्रभारी व पर्यवेक्षक
इसी प्रकार से क्रमशः चक्रधरपुर के ज्योति सिजुई एवं राहुल आदित्य. चक्रधरपुर नगर के सरवर नेहाल (नज्जु), दीपक कुमार प्रधान. सोनुवा के संजय कुमार प्रधान, विनय प्रधान. गुदड़ी का रोलेन बारजो, अजय कच्छप. गोईलकेरा के अकबर खान, चम्बरु जामुदा. मनोहरपुर के एमानुएल भुईया, प्रदीप कुमार महतो. आनंदपुर के संजीव गन्ताईत, रंजीत यादव. नोवामुंडी के लक्ष्मी सुरेन, सोनाराम देवगम. जगन्नाथपुर के सोहेल अहमद, इजहार करीम राही. हाटगम्हरिया के राजेन गागराई, प्रेम गुप्ता. टोन्टो के नारायण तुविड, विकास गुप्ता, झींकपानी के सोमनाथ कुंकल, सुभाष बनर्जी. सदर प्रखंड हिमांशु राय (बबलू), इकबाल अहमद. चाईबासा नगर के डोमा मिंज, मानाराम कुदादा. तान्तनगर के विश्वनाथ बाड़ा, धनीराम बानरा को प्रखंड प्रभारी व पर्यवेक्षक बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोर्टस वर्कर्स यूनियन में विदाई समारोह
कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि निर्धारित करने का दिया निर्देश
इसके अलावे मंझारी के शेखर बारिक, दिनेश चन्द्र महतो. कुमारडुंगी के जगमोहन महाराणा, सुनील कुमार सिरका. मझगांव के मो. मोजाहिद, मथुरा कोंडाकेल. खूंटपानी के बिरसा तियु को प्रखंड प्रभारी एवं मोनिका बोयपाई को पर्यवेक्षक बनाया गया. सभी प्रभारी व पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह यथाशीघ्र सम्बंधित प्रखंड/नगर के अध्यक्ष व सचिव तथा पार्टी के स्थानीय विधायक से सम्पर्क स्थापित कर कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि निर्धारित करते हुए जिला समिति को सूचित करें.
Leave a Reply