Kiriburu (Shailesh Singh) : शनिवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना सारंडा के रांगरिंग गांव से मेघाहातुबुरु आने के दौरान देर शाम रांगरिंग निवासी बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इस दुर्घटना में सागर हस्सा पूर्ति (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सागर के चेहरे व सर में गंभीर चोट लगी है. जबकि उसके साथ बैठा कृष्णा अंगारिया (18 वर्ष) को मामूली चोट आई है. यह घटना सेल की मेघाहातुबुरु खदान के स्क्रिनिंग प्लांट क्षेत्र में घटी है. मेघाहातुबुरु खदान होकर हीं सारंडा के विभिन्न गांवों में जाने का रास्ता है. दोनों घायलों को सेल की किरीबुरु जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : सूरज कालिंदी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस, वर्ना होगा आंदोलन – हरेलाल महतो

कार दुर्घटना में गीटार वादक घायल
दूसरी घटना देर शाम किरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर सैडल गेट क्षेत्र में घटी. इस दुर्घटना में किरीबुरू निवासी चर्चित गीटार वादक सह कलाकार राजा कार दुर्घटना में आंशिक रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि वह अपने एक परिचित की कार लेकर किरीबुरू से गुवा जा रहे थे. तभी कार से उनका नियंत्रण हट गया एवं कार सड़क से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राजा को सेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.