Koderma : कोडरमा में आवासीय योजनाओं का लाभ दिये जाने में अनियमितता बरते जाने की खबर है. आरोप है कि इस योजना का लाभ अयोग्य लोगों को दिया जा रहा है.शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी शिकायतें वरीय पदाधिकारियों को मिल रही है. इस मामले में चार पंचायत कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पत्नी का गला काटकर नग्न शव फेंकने वाले पति को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार
लाभुक चयन में अनियमितता सामने आयी
उपायुक्त को मिली शिकायत के बाद जांच में कुछ पंचायतों में लाभुक चयन में अनियमितता सामने आई है. इस पर डीडीसी ने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध् विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. ताजा मामला बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास येाजना में लाभुक चयन में गड़बड़ी का है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रखंड जयनगर एवं कोडरमा में अयोग्य लाभुकों के चयन करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कोडरमा से दोषी कर्मियों को चिह्नित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी.
इसे भी पढ़ें-राज्य में कोरोना के सक्रिये मरीजों की संख्या 13908, पॉजिटिविटी रेट 2.37 प्रतिशत
की जा रही है कार्रवाई की तैयारी
दोनों प्रखंडों के बीडीओ के प्रतिवेदन के आधार पर जयनगर के बेको के पंचायत सचिव गोकुल प्रसाद यादव, करियावां के पंचायत सचिव कन्हाय यादव, तमाय के जनसेवक विकास रंजन एवं कोडरमा प्रखंड के डुमरडीहा के जनसेवक बिमलेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है. वहीं मरकच्चो के जामु पंचायत में भी आवास योजना के लाभुक चयन में अनियमितता को लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. यहां भी जिम्मेवार कर्मी को चिह्नित किया जा रहा है.
Leave a Reply