Search

सरायकेला: साहिबगंज के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Seraikela: सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर साहिबगंज के पास शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नकुल मेहता (25 वर्ष) एवं सुधीर महतो (23 वर्ष) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज जारी है. इसे भी पढ़ें:पत्नी">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-grant-bail-to-husband-who-threw-naked-body-by-slitting-his-wifes-throat/">पत्नी

का गला काटकर नग्न शव फेंकने वाले पति को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार

कांड्रा से सरायकेला आ रहे थे दोनों युवक

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक कांड्रा से सरायकेला की ओर आ रहे थे. सरायकेला साहिबगंज के पास बाइक का चक्का अचानक स्‍कीट करने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी हासिल की और दोनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया. फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jkfkf-jamshedpur-two-arrested-with-19-pudding-brown-sugar-from-mango/">जमशेदपुर

: मानगो से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp