RANCHI : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद लालू के चेहरे में छायी उदासी, महागंठबंधन की हार से निराश दिखे लालू प्रसाद यादव. हार के बाद भी तेजप्रताप और तेजस्वी की जीत होने पर थोड़ा खुश दिखे गये लालू प्रसाद . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू ने देर रात तक देखी टीवी. लालू यादव टीवी तबतक देखे जब तक परिणाम की घोषणा नहीं हो गयी.
इसे भी पढ़े – कल जीता चुनाव, सरना धर्म कोड पास कर आज दिल जीतेंगे हेमंत सोरेन
तेजस्वी के विधायक बनने पर लालू ने दी बधाई
लालू ने टीवी के माध्यम से ही जाने की कोशिश की किस- किस विधानसभा में कमीं रह गयी. शाम से लेकर रात तक कई बार लालू ने अपने दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप से फोन में की बात,तेजस्वी को उन्होने उनके सीट राघोपुर में मिली जीत की बधाई दी, लेकिन सरकार नहीं बना पाने से तेजस्वी काफी मायूस थे, लालू ने तेजस्वी को सांत्वना दी.
इसे भी पढ़े – चेन्नई में इलाजरत मंत्री जगरनाथ महतो का हुआ सफल फेफड़ा ट्रांसप्लांट
लालू ने तेजस्वी यादव से कहा
लालू यादव ने तेजस्वी यादव को फोन में राघोपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने की बधाई दी . कहा- परिणाम भले ही जो भी हो लेकिन तेजस्वी के प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं, फोन पर करीब 20 मिनट तक बाप- बेटे ने बात की और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की. बता दें कि लालू यादव देर रात तक जग कर टीवी में बिहार विधानसभा के परिणाम पर नजर बनाये हुए थे.
इसे भी पढ़े – दिवाली और काली पूजा को लेकर मुख्य सचिव ने जारी किया दिशा-निर्देश