Latehar: इन दिनों मैट्रिक और इंटर की परीक्षायें चल रही है. छात्र परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए जी जान से पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन महुआडांड़ प्रखंड के परीक्षार्थी बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. प्रखंड में बिजली की कुछ ही घंटे आपूर्ति की जा रही है. शाम के समय तो बिजली का आना जाना लगा रहता है.ऐसे में परीक्षाथियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनियमित बिजली आपूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के अभियंता रटा रटाया जवाब देते हैं कि बिजली में फॉल्ट है. इसके बाद अपने दायित्वों से इतिश्री कर लेते हैं.
Leave a Reply