Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर, शिकारीसाई, खुटपुतली, बड़ामचाटी गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन समारोह में रविवार को स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. विधायक ने राधा कृष्ण को प्रणाम कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति ओर समृद्धि की कामना की. मौके पर रासबिहारी साव, मुन्ना होता, बिशु ओझा, पिंटू दास, जितेंद्र ओझा, कमल दत्त, हिमांगशु सोम, जादुपति राणा, मिंटू पाल, देवाशीष पैरा, बापी दास, तरुण कुमार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : श्राद्ध कर्म में शामिल हुए विधायक रामदास सोरेन
Leave a Reply