alt="" width="300" height="84" />
alt="" width="300" height="200" />
alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें : नरेंद्र">https://lagatar.in/narendra-modi-and-arnab-goswami-have-a-tremendous-setting-prashant-bhushan-said-this-by-sharing-old-video/19428/">नरेंद्र
मोदी और अर्नब गोस्वामी में जबरदस्त सेटिंग है, पुराना VIDEO शेयर कर प्रशांत भूषण ने यह कहा
एके एंटनी, शिंदे, गुलाम नबी आजाद और खुर्शीद हुए सरकार पर हमलावर
बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद इस विषय पर सरकार पर हमलावर हुए. कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे अभियान की जानकारी सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे कुछ लोगों को होती है और ऐसे में इसका पता लगना चाहिए कि यह संवेदनशील जानकारी कैसे लीक हुई. इसे भी पढ़ें : बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोटचैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह
यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है
पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ये व्हाट्सएप बातचीत पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. हर देशभक्त भारतीय स्तब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है. यह हमारे सशस्त्र बलों खासकर वायु सेना के जवानों की सुरक्षा से जुड़ा है. कहा कि देश के आम लोगों और राजनीतिक दलों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय आता है तो फिर पूरा देश एक होता है. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी और बहुत संवेदनशील जानकारी कुछ ऐसे लोगों के पास थी जिनके पास नहीं होनी चाहिए. शहीद जवानों के बारे में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया उससे मैं बहुत दुखी हूं. पूर्व रक्षा मंत्री ने सवाल किया, सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे सिर्फ चार-पांच लोगों को इस तरह के अभियान के बारे में पता होता है, ऐसे में बालाकोट एयर स्ट्राइक से कुछ दिनों पहले एक पत्रकार को इस बारे में कैसे पता चला? इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-demanded-investigation-of-arnab-whatsapp-chat-case-said-where-did-you-get-sensitive-information-like-balakot-air-strike/19295/">राहुलगांधी ने अर्णब वॉट्सऐप चैटकांड की जांच की मांग की, कहा, बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी संवेदनशील सूचना कहां से मिली

Leave a Comment