Search

MP के प्रोटेम स्पीकर ने ममता को रामायण भेज कर दी सलाह , राम का विरोध करना बंद करो, नहीं तो हो जायेगा जय श्रीराम

 NewDelhi :   ममता बनर्जी भगवान राम का विरोध करना छोड़ दें, वरना उनका जयश्री राम हो जायेगा. मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रामायण की प्रति भेज कर यह सलाह दी है.    श्री शर्मा ने रविवार को रामायण की प्रति भेजने से पूर्व मीडिया से कहा. दीदी, आपसे प्रार्थना है. जय श्री राम बोलना सीखो… राम का विरोध करना बंद करो. आपने  बंगाल की भूमि पर जो राम का अपमान किया है, ये राम का अपमान नहीं…बंगाल के हर नागरिक का अपमान है. इसे भी पढ़ें : ईसाई">https://lagatar.in/income-tax-raid-at-the-bases-of-christian-evangelist-paul-dinakaran-illegal-assets-worth-118-crores-detected/20514/">ईसाई

धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 118 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला

प्रार्थना है दीदी कि राम का विरोध तज दो

यह उस माटी का अपमान है, जहां से क्रांति का अलख जगा था.  जहां से आजादी का स्वर गूंजा था. पूरे देश ने उस स्वर को पकड़ा था. प्रार्थना है दीदी कि राम का विरोध तज दो, वरना आप का जय श्रीराम हो जायेगा. मैं आपको रामायण भेज रहा हूं. उम्मीद है कि आप इसे पढ़ेंगी और गर्व से कहेंगी, जयश्री राम. पूछे जाने पर कि दीदी को रामायण का पाठ क्यों करना चाहिए? उन्होंने इस पर जवाब दिया, मैं उम्मीद करता था कि हर कोई राम को समझता होगा. इसे भी पढ़ें : 26">https://lagatar.in/inputs-of-terrorist-attack-on-26-january-high-alert-in-delhi-security-agencies-ready/20523/">26

जनवरी पर आतंकी हमले के इनपुट्स, दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां तैयार

ये देश राम का है, परिवेश राम का है

भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. ये देश राम का है, परिवेश राम का है. बापू ने भी देश की आजादी के लिए कहा था कि वह रामराज्य लायेंगे. हर कोई उनके साथ खड़ा होगा या था. क्या बापू के जयश्री राम से आपको (दीदी) नफरत है? क्या यह भी किसी से पूछ कर बोला जायेगा? यह ठाठ से बोला जायेगा. इस पर प्रतिबंध नहीं लग सकता. रामेश्वर शर्मा ने कहा,हम तो उम्मीद करते थे कि आप भी गर्व से कहेंगे जयश्री राम. राम किसी के विरोध में नहीं. ये सारी सृष्टी उन्हीं की है.  आप नेताओं और दलों का विरोध करें. कल आपने जो किया, वो ठीक नहीं है. सरकारी कार्यक्रमों में यह नारा बोलने पर प्रतिबंध नहीं है. इसे भी पढ़ें :  असम">https://lagatar.in/after-pm-modi-in-assam-amit-shah-said-in-public-meeting-create-nda-government-to-protect-the-language-culture-here/20482/">असम

में पीएम मोदी के बाद अमित शाह की जनसभा, कहा, यहां की भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए एनडीए की सरकार बनाइए

मुस्लिम वोट बैंक के लिए ममता दीदी को जय श्रीराम से तकलीफ  है

शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी लिखा, मुस्लिम वोट बैंक के लिए ममता दीदी जय श्रीराम के नारों से आपकी तकलीफ़ पीड़ादायक है. दीदी रामायण भेज रहा हूं, पढ़िए और श्रीराम के चरित्र को समझिए. बता दें कि  बंगाल में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्रबोस की 125वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में जयश्री राम के नारे लगे थे.  ममता ने इसका विरोध करते हुए भाषण देने से इन्कार कर दिया था. इस कार्यक्रम के मंच पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp