Latehar: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग एवं गव्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की की गयी. उपायुक्त ने पशुधन योजना के तहत अभी तक हुए प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्य को पूर्ण करने एवं जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इन योजनाओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत परिसंपत्ति वितरण में प्रगति बहुत कम रहने पर असंतोष प्रकट किया गया. प्रखंड महुआडांड़, बरवाडीह और हेरहंज में प्रगति कम रहने के कारण संबंधित पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को चेतावनी के साथ प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में समीक्षा के क्रम में पशु को मिलने वाले चारा की उपलब्धता की जानकारी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पशुओं में हो रहे टीकाकरण कार्य, बकरा विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, बतख चूजा वितरण योजना, ब्रायलर कुकुट पालन, सूकर विकास योजना की जानकारी उपायुक्त ने ली और लक्ष्य के अनुरूप करते हुए सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया. गव्य विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में प्रगति प्रतिवेदन प्रखंडवार उपलब्ध नहीं रहने के कारण उपायुक्त ने असंतोष जाहिर किया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया व जिला गव्य विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में दिखा मानसून का असर, राज्य के कई शहरों में हुई बारिश…गर्मी से मिली लोगों को राहत
Leave a Reply