Ranchi : कैशकांड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के तीनों विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने इरफान अंसारी को 6, राजेश कच्छप को 7 और नमन विक्सल कोंगाड़ी आठ फरवरी को ईडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. (पढ़ें, नक्सली कृष्णा की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी का बंद, झारखंड पुलिस अलर्ट)
तीनों विधायक ने मांगा था दो सप्ताह का समय
बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने तीनों विधायकों को समन भेजा था. ईडी ने विधायक इरफान अंसारी को 13 , राजेश कच्छप को 16 और नमन विक्सल को 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन तीनों अनुपस्थित रहे थे. तीनों ने अपने वकील के माध्यम से ईडी से दो सफ्ताह का समय मांगा था. इससे पहले ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में ही 24 दिसंबर 2022 को मामले के शिकायतकर्ता कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह से करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ में अनूप सिंह ने जो जानकारियां ईडी को दी है, उसका सत्यापन तीनों विधायकों से पूछताछ कर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : केंद्र को धोखा, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट…
Leave a Reply