Search

नक्सली कृष्णा की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी का बंद, झारखंड पुलिस अलर्ट

Ranchi :  नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का बंद 22 जनवरी की मध्य रात्रि 12 बजे से शुरू हो गया है. नक्सलियों ने 24 घंटे का बंद बुलाया है. इसको देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिले की पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस 22 जनवरी रात 12 बजे से मार्गों और मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को सुरक्षा देने में जुटी है. वहीं नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च अभियान लगातार चल रहा है. (पढ़ें, केंद्र">https://lagatar.in/center-cheated-read-special-report/">केंद्र

को धोखा, पढ़ें स्‍पेशल र‍िपोर्ट…)

कृष्णा की गिरफ्तारी के विरोध में बंद

बता दें कि 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के रिजनल कमिटी मेंबर सह उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी के सचिव कृष्णा हांसदा को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 18 जनवरी को भाकपा माओवादी झारखंड रिजनल कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस बयान जारी कर बंद की घोषणा की थी.  जारी प्रेस बयान में आजाद ने कहा कि 13 जनवरी को पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा डुमरी के फतेहपुर गांव से कृष्णा हांसदा को एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि रेणूका मुर्मू को देवघर के जसीडीह थाना अंतर्गत चपरिया गांव से गिरफ्तार किया गया. जिसके विरोध में भाकपा माओवादी ने 24 घंटे का झारखंड बंद बुलाया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/only-3500-doses-of-covishield-reached-ranchi-will-expire-in-the-first-week-of-february-itself/">रांची

में पहुंची कोविशिल्ड की मात्र 3500 खुराक, वह भी फरवरी के पहले सप्ताह में ही हो जाएगी एक्सपायर
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp