LagatarDesk: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सेलेब्रिटीज के ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच कर रहा है. इस मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. इनमें कई बड़े- बड़े नाम सामने आये हैं. अब इन्हीं नामों में मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने करण जौहर को नोटिस जारी कर उनके द्वारा आयोजित की गयी पार्टियों के विवरण मांगे हैं. NCB ने करण जौहर से उस वीडियो को लेकर जवाब मांगा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने बाबूलाल को फिर भेजा नोटिस, पूछा – क्यों नहीं हो दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई?
जानें क्या था मामला
28 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर में एक पार्टी हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, जोया अख्तर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी के साथ कुछ अन्य लोग भी थे. इस पार्टी का वीडियो खुद करण जौहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप लगे थे.
करण ने कहा- पार्टी में ड्रग्स नहीं था
इसकी शिकायत शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनिंदर सिंह सिरसा ने दर्ज करायी थी. इस पर निर्देशक करण जौहर ने ड्रग्स को लेकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया था. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि- ‘जुलाई 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था’.
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखकर बताया था- ‘मैंने पिछले साल ही स्पष्ट कर दिया था कि 28 जुलाई 2019 को मेरे घर पर जो पार्टी हुई थी उसमें ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया था. मैं फिर से कहता हूं कि ये आरोप निराधार और झूठे हैं. उस पार्टी में किसी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया था’. उन्होंने कहा था कि न तो मैं ड्रग्स लेता हूं और न ही इस तरह के पदार्थों के सेवन को प्रोत्साहन देता हूं.
इसे भी पढ़ें: बोकारो : अधिकारियों की लापरवाही से करोड़ो खर्च कर बना पार्क हुआ बेकार, तालाब के पानी से आ रही दुर्गंध